
मंडी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मंडी नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में साधारण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी सदन को प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही सदन को अवगत करवाया गया कि यदि कोई अपात्र महिला इस योजना का लाभ लेती है, तो उससे प्राप्त की गई पूरी धनराशि जुर्माने के तौर पर वापस वसूल की जाएगी।
इस अवसर पर महापौर ने पार्षदों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने वार्डों में पात्र लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करें और नागरिकों को योजना की सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। सदन में नगर निगम क्षेत्र के कुछ वार्डों अथवा मुहल्लों के नामों पर चर्चा की गई। सुझाव दिया गया कि यदि किसी वार्ड या क्षेत्र का नाम जातिगत अथवा अपमानजनक अर्थ रखता है तो उसे समाज के महापुरुषों, विशेषकर दलित वर्ग के महान व्यक्तित्वों के नाम पर रखा जा सकता है। इस पर सदन ने अवगत कराया कि वर्तमान में नगर क्षेत्र में ऐसे किसी वार्ड या मोहल्ले का नाम नहीं है जिसे बदलने की आवश्यकता हो। इसके पश्चात विश्वविद्यालय के समीप स्थित सब्जी विक्रेताओं की दुकानों के स्थानांतरण का मुद्दा उठाया गया।
सदन ने यह निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय क्षेत्र में यातायात व्यवस्था हेतु सब्जी व फल विक्रेता मंडी को किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे आम नागरिकों को सुविधा मिल सके। इसी क्रम में इंदिरा मार्केट में जल निकासी और स्वच्छता से संबंधित कार्यों पर भी चर्चा की गई। महापौर महोदय ने निर्देश दिए कि मार्केट में जलभराव और गंदगी की समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं। इस कार्य के दौरान मार्केट के पिछले हिस्से में बने अनधिकृत स्टोर और गोदामों को खाली करवाया जाएगा ताकि सफाई और निकासी का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। बैठक में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विजिलेंस विभाग के अधिकारियों द्वारा भी एक विशेष सत्र आयोजित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
