BUSINESS

इंडिगो ने दिल्ली से ग्वांगझोउ के लिए अपनी सीधी उड़ानें शुरू की

बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

दिल्‍ली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से चीन के ग्वांगझोउ तक की सीधी उड़ानें शुरू कर दी हैं। कोलकाता के बाद दिल्ली ऐसा दूसरा शहर है, जहां से इंडिगो ने ग्वांगझोउ के लिए अपनी सीधी उड़ानें शुरू की हैं।

विमानन कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इंडिगो ने 10 नवंबर से दिल्ली और ग्वांगझोउ के बीच सीधी दैनिक उड़ानें शुरू कर दी है। यह नया मार्ग राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली और एक प्रमुख विमानन केंद्र को दक्षिणी चीन के एक प्रमुख व्यापारिक और विनिर्माण केंद्र ग्वांगझू से जोड़कर दोनों देशों के बीच सीधा संपर्क और मजबूत करेगा। एयरलाइंस के मुताबिक ये सेवाएं नैरो-बॉडी ए-320 नियो विमानों से संचालित की जाएंगी, जो इस मार्ग पर किफायती, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा। ग्वांगझोउ के लिए सीधी उड़ान के साथ ही इंडिगो अब दिल्ली को 21 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से जुड़ गया है।

कंपनी ने बताया कि 26 अक्टूबर को कोलकाता और ग्वांगझोउ के बीच इंडिगो की उड़ानें फिर से शुरू हुई थीं। इससे पूर्व ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस’ ने 9 नवंबर को दिल्ली-शंघाई सीधी उड़ान सेवा शुरू की थी। कोरोना महामारी के कारण निलंबन के बाद दोनों देशों के बीच उड़ानें फिर से शुरू हो गई है। हाल ही में हुई कूटनीतिक पहल के बाद भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया था। वर्ष 2020 की शुरुआत तक दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें चालू थीं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन्हें निलंबित कर दिया गया था। पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के कारण ये सेवाएं निलंबित रहीं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर