
नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंडिगो एयरलाइंस ने अमिताभ कांत को 15 सितंबर से कंपनी के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी ने नागर विमानन मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद उनकी नियुक्ति की है।
इंडिगो एयरलाइन की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से आवश्यक सुरक्षा मंजूरी मिल गई है। अमिताभ कांत की नियुक्ति 15 सितंबर से प्रभावी होगी। कंपनी ने बताया कि कांत को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) से सुरक्षा मंजूरी प्राप्त होने की तिथि से गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।
एयरलाइन इंडिगो ने 3 जुलाई को नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत को बोर्ड में नियुक्त करने की घोषणा की थी। अमिताभ कांत को नीति निर्माण, आर्थिक योजना और अंतरराष्ट्रीय संबंधों का व्यापक अनुभव है, जो इंडिगो को भारतीय विमानन बाजार में अपनी रणनीतिक दिशा तय करने में अमूल्य साबित हो सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
