BUSINESS

इंडिगो और एजियन ने कोडशेयर साझेदारी के लिए किया समझौता

इंडिगो और एजियन के समझौते का जारी फोटो

नई दिल्‍ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश की बजट एयरलाइन इंडिगो और ग्रीस की प्रमुख एयरलाइन एजियन ने अपने संयुक्त नेटवर्क पर ग्राहकों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और निर्बाध अनुभव सुनिश्चित करने के लिए कोडशेयर साझेदारी हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इंडिगो ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि इस सहयोग से दोनों एयरलाइन कं‍पनियां एक-दूसरे के नेटवर्क पर उड़ानें संचालित कर सकेंगी, जिससे एजियन भारत और दक्षिण एशिया में अपनी कनेक्टिविटी को मजबूत कर सकेगा। इसके साथ ही इंडिगो के ग्राहकों के लिए अपने व्यापक घरेलू और यूरोपीय नेटवर्क पर अधिक यात्रा विकल्प को उपलब्ध करा सकेगा। ये नियामक अनुमोदन के अधीन है।

बयान के मुताबिक इस साझेदारी के माध्यम से एजियन ग्राहकों को भारत और दक्षिण एशिया के गंतव्यों तक व्यापक पहुँच प्राप्त होगी, क्योंकि एयरलाइन का उड़ान कोड A3 इंडिगो के नेटवर्क पर कई गंतव्यों में जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही इंडिगो का 6E उड़ान कोड एजियन की घरेलू और यूरोपीय उड़ानों में एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसके मुख्य केंद्र से जोड़ा जाएगा।

ये साझेदारी भारत, ग्रीस और दक्षिण एशिया के बीच ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधा और निर्बाध यात्रा की अनुमति देगी। एकीकृत यात्रा कार्यक्रम के साथ, ग्राहक अन्य लाभों के साथ-साथ चेक-इन प्रक्रिया का भी आनंद ले सकेंगे। कोडशेयर मार्गों के बारे में अतिरिक्त विवरण समय पर प्रदान किए जाएंगे।

इंडिगो ने जनवरी 2026 से एथेंस के लिए सीधी उड़ानें संचालित करने की अपनी योजना का ऐलान किया है, जबकि दूसरी ओर एजियन ने मार्च 2026 तक भारत के लिए उड़ानों की घोषणा की है। इंडिगो एथेंस के लिए छह साप्ताहिक उड़ानों से शुरुआत करेगी, जबकि एजियन दिल्ली के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें और उसके बाद मुंबई के लिए 3 साप्ताहिक उड़ान सेवाएं शुरू करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top