
जबलपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया। यहां डुमना एयरपोर्ट पर सुबह करीब 11.30 बजे लैंडिंग के बाद इंडिगो के विमान (एयर बस) का टायर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब विमान को यात्रियों को उतारने के बाद एप्रान में खड़ा करने के लिए ले जाया जा रहा था। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। विमान को सुधार के लिए दिल्ली से टेक्निकल टीम को बुलाया गया है। इस संबंध में इंडिगो एयरलाइन्स ने एक बयान जारी कर कहा कि विमान में टेक्निकल खराबी आई है, जिसे सुधार किया जा रहा है। सुधार के बाद शाम को इसी विमान को मुंबई के लिए रवाना किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सुबह मुंबई से इंडिगो का एयरबस 180 यात्री क्षमता वाला विमान जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचा। यहां विमान के लैंडिंग के बाद उसमें सवार सभी यात्री उतर गए। इसके पश्चात पायलट विमान को एप्रान में खड़ा करने के लिए पायलट ले जाने लगे, तभी विमान का टायर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान घटनास्थल से सभी यात्री दूर जा चुके थे, वरना बड़ा हादसा होने की आशंका थी।
इंडिगो ने की तरफ से विमान में टेक्निकल खराबी आने की बात कही जा रही है। टेक्निकल टीम विमान के टायर को सुधार करने के लिए पहुंच गई है। सुधार के विमान शाम को मुंबई जाने के लिए उड़ान भरेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
