
हिसार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वदेशी जागरण मंच ने प्रदेशभर में आयोजित किए
जाने वाले स्वदेशी मेलों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संदर्भ में स्वदेशी मेलों
की अखिल भारतीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय
सह संगठक सतीश कुमार, स्वदेशी मेलों के अखिल भारतीय स्वदेशी मेला प्रमुख सचिंद्र कुमार
बरियार, सह प्रमुख साकेत सिंह राठौर एवं 16 प्रांतों से 195 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इंदौर में आयोजित इस बैठक में इस वर्ष देशभर में 105 मेलों के आयोजन के लिए संकल्प
लिया गया।
हरियाणा में 10 जिलों में मेलों का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा से स्वदेशी मेला
प्रांतीय प्रमुख अनिल गोयल व दिनेश चुघ ने इस बैठक में हिस्सा लेकर अपने विचार व्यक्त
किए। इस अवसर पर हरियाणा के स्वदेशी मेलों के पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया। अनिल गोयल ने बुधवार काे बताया कि पंचकूला, फरीदाबाद, करनाल, यमुनानगर, जींद,
सिरसा, गुरुग्राम, हिसार, भिवानी व पानीपत में स्वदेशी मेले धूमधाम से आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन मेलों में प्रदेशभर से पांच लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने
कहा कि इन मेलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताएं, स्वदेशी प्रदर्शनी,
झूले, खेल एवं स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध रहेंगे।
इन मेलों में स्वदेशी उत्पादों का बाजार
सभी को आकर्षित करेगा। मेले में डेयरी उत्पाद, गो उत्पाद व हर्बल उत्पादों से रूबरू
होने का अवसर मिलेगा। स्वदेशी सौंदर्य प्रसाधन, आंतरिक साज-सज्जा, आभूषण, गलीचे, चर्म
उत्पाद, फर्नीचर, स्वास्थ्य उत्पाद, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उत्पाद भी
स्वदेशी मेले में उपलब्ध रहेंगे। यहां पर सरकारी तथा गैर सरकारी उपक्रमों सहित प्रत्येक
क्षेत्र से जुड़े अनेक उद्योगों और उत्पादों व सेवाओं के लिए विस्तृत बाजार सजाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
