

खेल विभाग के सौजन्य से पुरूष व महिला इंटर कॉलेज कंट्री दौड़ आयोजित
हिसार, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि खेलों में भारत का गौरव लगातार बढ़ता
जा रहा है। भारत में हरियाणा और हरियाणा में हिसार खेलों का हब बन कर उभर रहा है। विद्यार्थियों
को खेलों के लिए प्रेरित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है और विश्वविद्यालय
ने खेलों को विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य किया है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई सोमवार की सुबह विश्वविद्यालय के खेल विभाग
के सौजन्य से आयोजित की गई पुरूष एवं महिला इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री दौड़ के शुभारंभ
के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अपना संबोधन दे रहे थे। अध्यक्षता खेल निदेशालय के
डीन प्रो. आशीष अग्रवाल ने की। प्रतियोगिता के संयोजक विश्वविद्यालय के खेल निदेशक
डा. एसबी लूथरा रहे।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य
एवं अच्छा खान-पान भारतीय परम्परा का प्राचीन काल से हिस्सा रहा है। भारत में प्राचीन
काल में खेलों की गौरवशाली परंपरा थी।उन्होंने हाल ही में एनआईआरएफ रैंकिंग
में राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय श्रेणी में गुजविप्रौवि को मिले हरियाणा में पहले
स्थान के लिए भी खिलाड़ियों व हितधारकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक खेल निदेशक डा. मृणालिनी नेहरा, कोच गंगादत्त, ओपी भादू,
सुरेश कुमार, मनजीत, विकास व बिमला देवी उपस्थित रहे।
परिणाम इस प्रकार रहे
पुरूष वर्ग में व्यक्तिगत स्पर्धा में दयानंद महाविद्यालय, हिसार के तुषार
ने पहला, सीआरएम जाट महाविद्यालय के कर्ण ने दूसरा तथा सुनील ने तीसरा स्थान प्राप्त
किया। टीम चैम्पियनशिप सीआरएम जाट महाविद्यालय, हिसार ने जीती जबकि दयानंद महाविद्यालय,
हिसार की टीम प्रथम रनर-अप रही। द्वितीय रनर-अप राजकीय महाविद्यालय, हांसी की टीम रही।
महिला वर्ग की व्यक्तिगत श्रेणी में एसडी महिला महाविद्यालय, हांसी की अंजू ने पहला,
अंजलि पुत्री उदय सिंह ने दूसरा तथा अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम चैंपियनशिप
एसडी महिला महाविद्यालय, हांसी ने जीती। प्रथम रनर-अप राजकीय महाविद्यालय, हांसी की
टीम रही।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
