
-ग्लोबल ब्रांड बाउंसइंक का भारत में तीसरा पार्क
गुरुग्राम, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में भारत का सबसे बड़ा इनडोर ट्रैम्पोलिन एवं एडवेंचर पार्क शुरू हुआ है। शनिवार को यहां एसपीआर रोड स्थित सेक्टर-74 में एम3एम कॉर्नर वॉक मॉल में निदेशक केयूर नागोरी ने इसका विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर केयूर नागोरी ने कहा कि बाउंसइंक ट्रैम्पोलिन और एडवेंचर पार्कों का दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसका सबसे नया केंद्र गुरुग्राम में खुला है। यह एनसीआर का सबसे बड़ा इनडोर ट्रैम्पोलिन और एडवेंचर डेस्टिनेशन है। मुंबई और बेंगलुरु में धूम मचाने के बाद गुरुग्राम में 60,000 वर्ग फुट का यह विशाल पार्क शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया के 18 देशों में बाउंसइंक के 80 से अधिक केंद्र हैं। खेल, फिटनेस और मनोरंजन के माध्यम से इनडोर मनोरंजन की नई परिभाषा करते हुए बाउंसइंक ने बेहद सुरक्षित और सब के समावेश का परिवेश दिया है। भारत भूमि पर 2019 में इसकी शुरुआत हुई थी। गुरुग्राम पार्क में 100 से अधिक इंटरकनेक्टेड ट्रैम्पोलिन, 50 से अधिक एक्टिविटी हैं। एक मल्टी-लेयर एक्स-पार्क और हाई रोप्स एडवेंचर ज़ोन और एनसीआर का सबसे बड़ा 8,000 वर्ग फुट का किड्स जोन शामिल है। वॉल रन, जिप लाइन, डॉजबॉल, स्लैम डंक, बिग बैग और सुपर ट्रैम्प जैसे खास आकर्षण हैं। भारत का सबसे बड़ा हाई-परफॉर्मेंस ट्रैम्पोलिन भी है, जिस पर प्रोफेशनल जिम्नास्टिक किए जाते हैं। यह पार्क सभी आयु वर्गों को एक जगह मस्ती-मनोरंजन, रोमांच और सुरक्षा प्रदान करता है। बाउंसइंक का गठन ऑस्ट्रेलिया में 2010 में किया गया। दुनिया के 16 से अधिक देशों और 80 से अधिक स्थानों पर बाउंसइंक के पार्क हैं। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मध्य पूर्व, सिंगापुर, हांगकांग और दक्षिण अफ्रीका में भी मौजूदगी है।
(Udaipur Kiran)