WORLD

भारत के विदेश सचिव मिस्री रविवार को पहुंचेंगे काठमांडू

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात

काठमांडू, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री रविवार को काठमांडू आएंगे और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ‘ओली’ के प्रस्तावित भारत दौरे का निमंत्रण पत्र देंगे।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि भारतीय विदेश सचिव मिस्री के नेपाल दौरे की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। वह 17-18 अगस्त को नेपाल के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री ओली अपने 14 महीने के इस कार्यकाल में पहली बार भारत दौरे पर जाएंगे, लेकिन उनका दौरा इस बार नई दिल्ली न होकर बिहार के बोधगया में रखा गया है। इस बार नेपाल और भारत के प्रधानमंत्री के बीच नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता न होकर बोधगया के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में होना तय हुआ है।

प्रधानमंत्री ओली के प्रमुख सलाहकार विष्णु रिमाल के मुताबिक प्रधानमंत्री ओली का भारत दौरा 16 सितंबर से शुरू होने वाला है। काठमांडू से नेपाली सेना के विशेष विमान से बोधगया पहुचेंगे। बोधगयामा में नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत करने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साहित विदेश राज्यमंत्री के मौजूद होने की जानकारी दी गई है।

17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी बोधगया के महाबोधि सम्मेलन केन्द्र में ओली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वहीं पर नेपाल और भारत के बीच कुछ समझौते पर हस्ताक्षर करने की भी तैयारी है। इसके बाद ओली के सम्मान में प्रधानमंत्री के तरफ से दिवा भोज दिया जाएगा। ओली 18 सितंबर को काठमांडू लौट जाएंगे।

प्रधानमंत्री ओली के प्रस्तावित भारत दौरे के क्रम में इस बार कई परंपराओं को तोड़ा जा रहा है। यह पहली बार है जब नेपाल के किसी प्रधानमंत्री का दिल्ली में स्वागत न होकर बोधगया में स्वागत और द्विपक्षीय वार्ता होना तय हुआ है। इसी तरह प्रधानमंत्री ओली के लिए नालंदा विश्वविद्यालय में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार ओली के भारत दौरे में पिछली बार की कई परंपराओं से अलग किया जा रहा है। पहली बार नेपाल के प्रधानमंत्री का दिल्ली में औपचारिक स्वागत न करके बोधगया में किया जा रहा है।

———

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top