Haryana

जीएसटी स्लैब में बदलाव से भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से होगी सुदृढ़ : प्रेम शुक्ला

फोटो कैप्शन 16आरटीके1 : मंगल कमल में पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ----------

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले, कांग्रेस के समय होती थी बूथ के बूथ कैप्चर

बिहार में बनेगी एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार

रोहतक , 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे हर वर्ग को फायदा होगा और प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली से पहले ही लोगों को यह एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी और सुदृढ़ भी होगी।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला मंगलवार को मंगल कमल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय हर चीज पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जाता था, लेकिन भाजपा ने जीएसटी स्लैब में संशोधन कर लोगों को महंगाई से राहत दी है। खाने पीने की चीजे व घरेलू सामान सहित अन्य दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली जरूरत की वस्तुओं के मूल्य कम होने से लोगों को महंगाई से काफी निजात मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है और उन योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक भी पहुंचाया है। उन्होंने अमेरिका द्वारा टैरिफ बढाने का भी जिक्र करते हुए कहा कि जब से केन्द्र सरकार ने जीएसटी स्लैब में बदलाव किया है तभी से अमेरिका भी हैरान है, क्योकि अब प्रधानमंत्री की अपील पर लोग स्वदेशी को बढ़ावा देने लगे है और 2047 तक विकसित राष्ट्र का सपना साकार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

कांग्रेस द्वारा वोट चोरी करने के आरोप को लेकर भी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि सबको पता है कि कांग्रेस के समय बूथ के बूथ कैप्चर होते थे और आज कांग्रेस के ज्यादातर नेता भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरे होकर बेल पर है, वहीं दूसरो पर आरोप लगा रहे है, जबकि जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने है तब से लेकर आज तक किसी भी भाजपा नेता पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। उन्होंने दावा किया कि पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, सहमीडिया प्रभारी शमशेर खरक, जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ढाका, अजय बंसल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top