Madhya Pradesh

स्पेन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले भारत के राजदूत पटनायक, आपसी संबंधों को लेकर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक

– पटनायक ने मप्र के निवेश प्रोत्साहन प्रयासों की सराहना की

भोपाल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के पहले दिन बुधवार को भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक ने मैड्रिड में उनसे सौजन्य भेंट की और भारत-स्पेन संबंधों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

पटनायक जनवरी 2022 से स्पेन और अंडोरा में भारत के दूत के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के निवेश प्रोत्साहन प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्पेन के प्रमुख उद्योगों के साथ संभावित साझेदारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश और स्पेन के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और सशक्त बनाने की दिशा में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण पहल है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास, निवेश की संभावनाओं और राज्य सरकार की नीतियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश वैश्विक निवेशकों के लिए एक उभरता हुआ केंद्र बन रहा है और यूरोपीय देशों के साथ विशेषकर स्पेन के साथ सहयोग को लेकर राज्य गंभीर प्रयास कर रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की इस यात्रा के साथ मध्य प्रदेश और स्पेन के बीच सहयोग के नए द्वार खुलने की संभावना है। बैठक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और दोनों पक्षों ने निरंतर संवाद बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top