Sports

महिला एशिया कप के सुपर-4 में अजेय अभियान जारी रखने उतरेगी भारतीय टीम

भारत और जापान के बीच मैच का दृश्य

नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला हॉकी टीम महिला एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में अपने अजेय अभियान को जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। हांगझोउ में चल रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अहम चरण में भारत का सामना मेज़बान चीन, मौजूदा चैंपियन जापान और कोरिया जैसी मजबूत टीमों से होगा।

भारत ने पूल-बी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। टीम ने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से मात दी, उसके बाद जापान से 2-2 की रोमांचक ड्रॉ खेली और फिर सिंगापुर को 12-0 से हराते हुए धमाकेदार अंदाज में सुपर-4 में जगह बनाई।

भारतीय फॉरवर्ड नवनीत कौर और मुमताज़ खान बेहतरीन लय में नज़र आईं और पूल चरण में पांच-पांच गोल दागे। टीम को उनसे सुपर-4 में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस चरण में सभी चार टीमें भारत, चीन, जापान और कोरिया एक-दूसरे से भिड़ेंगी। शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, जबकि शेष दो टीमें तीसरे स्थान के लिए मुकाबला करेंगी। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को कोरिया से, 11 सितंबर को चीन से और 13 सितंबर को जापान से होगा। पिछले पांच मुकाबलों में भारत ने कोरिया पर बढ़त बनाए रखी है। तीन मैच भारत ने जीते हैं, एक कोरिया के नाम रहा और एक ड्रॉ पर खत्म हुआ।

भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, “हम टीम की शुरुआत से खुश हैं। खिलाड़ियों ने अच्छा इरादा दिखाया है, अनुशासन बनाए रखा और आक्रामक मौकों को भुनाया है, लेकिन सुपर-4 चरण बिल्कुल अलग चुनौती होगी। हमारा ध्यान डिफेंस को मजबूत रखने और मौकों को गोल में बदलने पर होगा। यहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं है, इसलिए निरंतरता और संयम बेहद अहम होंगे। खिलाड़ी जिम्मेदारी समझते हैं और भारतीय जर्सी पहनने का गर्व भी महसूस करते हैं। मुझे विश्वास है कि हम अपनी प्रक्रिया पर भरोसा रखते हुए लक्ष्य हासिल करेंगे।”

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top