
नई दिल्ली, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय शूटिंग कैलेंडर के चौथे और अंतिम आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप चरण में भारत की स्कीट और ट्रैप शूटिंग टीम अपने अभियान की शुरुआत के लिए तैयार है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 6 से 8 जुलाई तक इटली के लोनाटो स्थित खेल के ऐतिहासिक एम्फीथिएटर ‘ट्रैप कॉनकेवर्डे’ में आयोजित किया जाएगा।
भारत की स्कीट टीम पहले ही लोनाटो पहुंच चुकी है, जहां उन्होंने कोच विक्रम चोपड़ा के नेतृत्व में अनौपचारिक अभ्यास शुरू कर दिया है। वहीं ट्रैप टीम के सदस्य 5 जुलाई को इटली पहुंचेंगे और प्रतियोगिता से पहले अपना आधिकारिक प्रशिक्षण सत्र शनिवार को करेंगे।
पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में ओलंपियन मिराज अहमद ख़ान, अंगद वीर सिंह बजवा और अनंतजीत सिंह नरुका भारत की उम्मीदों का नेतृत्व करेंगे। वहीं महिलाओं की स्कीट टीम में महेश्वरी चौहान और रायज़ा ढिल्लों जैसी अनुभवी ओलंपियन के साथ गनेमत सेखों शामिल हैं।
कोच विक्रम चोपड़ा ने गुरुवार लोनाटो से जानकारी देते हुए एक आधिकारिक बयान में कहा,“टीम ने तेज़ी से परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल लिया है। खिलाड़ियों का उत्साह और समर्पण सराहनीय है। मंगलवार को हमने अनंत का जन्मदिन भी मनाया, जिससे टीम में एकजुटता का भाव और मज़बूत हुआ।”
ट्रैप स्पर्धा में भारत की अगुवाई पूर्व एशियन गेम्स रजत पदक विजेता लक्ष्य श्योराण करेंगे। उनके साथ अनुभवी ज़ोरावर सिंह संधू और उभरते हुए जसविंदर सिंह मैदान में उतरेंगे। महिलाओं की ओर से नीरू ढांडा, प्रीति रजक और प्रगति दुबे भारतीय चुनौती को मजबूती प्रदान करेंगी।
इस साल भारत ने शॉटगन वर्ल्ड कप का एकमात्र पदक निकोसिया में मिश्रित ट्रैप स्पर्धा में जीता था। लोनाटो में भारत की ओर से दो जोड़ियां, लक्ष्य श्योराण और नीरू ढांडा, ज़ोरावर सिंह संधू और प्रीति रजक, पदक के लिए चुनौती पेश करेंगी।
551 से अधिक निशानेबाज
लोनाटो वर्ल्ड कप को शॉटगन शूटरों के बीच सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता माना जाता है। इस वर्ष इसमें 73 देशों से कुल 551 निशानेबाजों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण किया है। इस आयोजन को विश्व चैंपियनशिप एथेंस से पहले सबसे महत्वपूर्ण अभ्यास अवसर माना जा रहा है।
भारतीय दल की सूची
स्कीट (पुरुष): मिराज अहमद ख़ान, अंगद वीर सिंह बजवा, अनंतजीत सिंह नरुका
स्कीट (महिला): महेश्वरी चौहान, रायज़ा ढिल्लों, गनेमत सेखों
ट्रैप (पुरुष): लक्ष्य श्योराण, ज़ोरावर सिंह संधू, जसविंदर सिंह
ट्रैप (महिला): नीरू ढांडा, प्रीति रजक, प्रगति दुबे
मिश्रित ट्रैप टीमें: लक्ष्य श्योराण व नीरू ढांडा, ज़ोरावर सिंह संधू व प्रीति रजक
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
