Sports

भारतीय स्कीट शूटर लोनाटो वर्ल्ड कप में दिखाएंगे निशानेबाजी का दम

भारतीय महिला शूटर रायजा ढिल्लों

– 06 जुलाई से इटली में शुरू होगा शॉटगन वर्ल्ड कप का आखिरी चरण

नई दिल्ली, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय स्कीट शूटरों की एक मजबूत टीम इटली के लोनाटो में होने जा रहे आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप के अंतिम चरण में भाग लेने के लिए तैयार है। यह प्रतियोगिता 06 जुलाई, रविवार से शुरू होगी और प्रतिष्ठित ट्रैप कोंकावर्डे शूटिंग रेंज में आयोजित की जाएगी।

भारत की छह सदस्यीय स्कीट टीम पहले ही लोनाटो पहुंच चुकी है और अभ्यास सत्र में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। वहीं ट्रैप शूटरों की टीम शनिवार देर शाम तक लोनाटो पहुंचने की संभावना है।

स्कीट स्पर्धा में पुरुषों और महिलाओं के क्वालीफाइंग राउंड रविवार से शुरू होंगे, जिनमें पहले दिन 50 टारगेट शूट किए जाएंगे। सोमवार को अगले 50 टारगेट और मंगलवार, 08 जुलाई को फाइनल से पहले अंतिम 25 टारगेट शूट किए जाएंगे।

पुरुष स्कीट में भारत की ओर से ओलंपियन मीराज अहमद खान (विश्व रैंकिंग 105), अनंत जीत सिंह नरूका (रैंकिंग 23) और भवतेग गिल (रैंकिंग 43) मैदान में उतरेंगे। ये तीनों निशानेबाज देश को गौरव दिलाने की क्षमता रखते हैं।

वहीं, महिला स्कीट में भी भारत की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। ओलंपियन महेश्वरी चौहान (रैंकिंग 13) और रायज़ा ढिल्लों (रैंकिंग 21) के साथ-साथ अनुभवी ग़नेमत सेखों (रैंकिंग 63) टीम का हिस्सा हैं, जो विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कड़ी टक्कर

पुरुष वर्ग में अमेरिका के तीन बार के ओलंपिक चैंपियन विंसेंट हैनकॉक, इटली के गैब्रिएले रोसेटी, कुवैत के अब्दुल्ला अल-रशीदी, कतर के नासिर अल-अत्तिया, मिस्र के अज़मी मेहलबा, डेनमार्क के जेस्पर हैनसेन और ताइवान के ली मेंग-युआन जैसे दिग्गज शूटर शामिल हैं।

महिला वर्ग में अमेरिका की अनुभवी किंबर्ली रोड टीम का नेतृत्व कर रही हैं, जबकि स्लोवाकिया की वेनेसा हॉकोवा (विश्व रैंकिंग 3), जो पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं, मुख्य दावेदारों में शुमार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top