WORLD

ब्रिटेन में भारतीय मूल की युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने जारी किया संदिग्ध का फोटो

लंदन, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ब्रिटेन में लंदन के पास पश्चिम मिडलैंड्स में शनिवार काे एक भारतीय मूल की युवती के साथ ‘नस्लीय प्रेरित’ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस बाबत संदिग्ध का सीसीटीवी फाेटाे जारी किया है।

मीडिया में खबराें के मुताबिक लंदन के पास स्थित वाल्सॉल शहर में हुई इस घटना में एक 20 वर्षीय भारतीय मूल की युवती पर हमला किया गया।

पुलिस ने रविवार को संदिग्ध का सीसीटीवी फोटो जारी किया जाे 30 वर्षीय एक गाेरा ब्रितानी है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता भारत में पंजाब मूल की बताई जा रही है और वह शनिवार रात करीब 10 बजे वाल्सॉल के स्टोक्ज़ ब्रू हिल इलाके में अकेली टहल रही थी। अचानक संदिग्ध ने नस्लीय टिप्पणियां करते हुए उसे रोका और जबरन उसके दुष्कर्म किया। हमलावर ने पीड़िता के चेहरे पर थूकने के साथ-साथ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जो घटना को नस्लीय अपराध के दायरे में लाता है।

इस बीच पीड़िता काे तुंरत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म हाेने की पुष्टि हुई। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर सारा मॉर्गन ने कहा, “यह एक भयानक और नस्लीय प्रेरित हमला है। हम पीड़िता के साथ हैं और संदिग्ध को जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी हो तो वह 101 नंबर पर संपर्क करें। पिछले दो महीनों में यह दूसरी ऐसी घटना है, जहां भारतीय मूल की महिलाओं पर नस्लीय हमले हुए हैं।

इस बीच भारतीय दूतावास ने पीड़िता को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है और वह ब्रिटिश अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। दक्षिण एशियाई समुदायों ने सोशल मीडिया पर एकजुट होकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है, जबकि नस्लवाद विराेधी संगठनों ने ऐसे बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई है।

मामले में पुलिस की जांच जारी है और संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top