Sports

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम पांच मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना

भारतीय खिलाड़ी (फोटो - हॉकी इंडिया)

नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम अपने आगामी पांच मैचों के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार शाम बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई। टीम सिडनी होते हुए कैनबरा पहुंचेगी।

हॉकी इंडिया के अनुसार 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस दौरे में भारतीय टीम अपने पहले तीन मैच ऑस्ट्रेलिया जूनियर महिला टीम के खिलाफ खेलेगी। उसके बाद स्थानीय टीम कैनबरा चिल के खिलाफ दो मैच खेलेगी। सभी मैच कैनबरा के राष्ट्रीय हॉकी केंद्र में 26 सितंबर, 27 सितंबर, 29 सितंबर, 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

इस चुनौती का इंतजार करते हुए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान ज्योति सिंह ने कहा, यह हम सभी के लिए बेहद रोमांचक पल है। ऑस्ट्रेलिया में खेलना एक बेहतरीन सीखने का अनुभव होगा और इससे हमें जूनियर विश्व कप के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि टीम ने कड़ी मेहनत की है और हम मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खुद को परखने के लिए उत्सुक हैं। हमारा लक्ष्य इस दौरे का पूरा लाभ उठाना, एक इकाई के रूप में एकजुट होकर आगे बढ़ना और दिसंबर में होने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए और भी ज्यादा चुस्त और आत्मविश्वास से भरी वापसी करना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top