HEADLINES

भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने कालभैरव व बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई

भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप बाबा विश्वनाथ के दरबार में
भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप बाबा विश्वनाथ के दरबार में

—मंदिर परिसर में पुलिस कर्मियों संग फोटो खिंचवाई,बनारसी अंदाज में चाय की चुस्की ली

वाराणसी,11 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर पहुंचे। शहर में आने के बाद आकाशदीप ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत हाजिरी लगाई।

कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद गोलघर मैदागिन स्थित चाय की दुकान में पटरे पर बैठ कर पूरे बनारसी अंदाज में चाय की चुस्की ली। मूल रूप से बिहार के सासाराम जनपद के निवासी आकाशदीप ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन- पूजन के बाद मंदिर चौक में तैनात पुलिस कर्मियों संग फोटो भी खिंचवाई। दर्शन-पूजन के बाद युवा खिलाड़ी ने काशी विश्वनाथ धाम में भ्रमण किया और मंदिर की दिव्यता देखकर खुशी जताई।

आकाशदीप ने कहा कि मैं पहले भी बनारस आ चुका हूं, लेकिन अब बाबा का दरबार और बनारस काफी बदल गया है। मंदिर प्रबंधन ने खिलाड़ी को अंगवस्त्रम,प्रसाद और माला भेंट की। इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष अंबरीश सिंह भोला भी आकाशदीप के साथ मौजूद रहे। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद आकाशदीप ने गंगाघाट का भी नजारा लिया। इसके बाद उन्होंने दर्शन-पूजन की तस्वीरें और अपनी अनुभूति सोशल मीडिया पर साझा की। आकाशदीप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “ना सोना मांगा, ना चांदी मांगी… बस चरणों में जगह, यही वंदना मांगी….” ।

—कुछ समय परिजनों के साथ बितायेंगे आकाशदीप

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद आकाशदीप कुछ समय अपने परिजनों के साथ गुजारेंगे। आकाशदीप ने कहा कि घर लौटकर अपने प्रियजनों के साथ समय बिताना हमेशा सुखद होता है। आकाशदीप ने वाराणसी में अपने प्रशंसकों का आभार जताया। जिन्होंने इंगलैंड दौरे में उनका जमकर समर्थन किया। उन्होंने बताया कि अपने खेल को और बेहतर बनाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करेंगे। आगामी मैचों के लिए उनकी तैयारी लगातार चल रही है और वह अपनी टीम (भारतीय क्रिकेट टीम)को जीत दिलाने के लिए संकल्पित हैं। आकाशदीप ने बताया कि इंग्लैंड की पिचों पर खेलना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अच्छा प्रदर्शन किया। बताते चले इंग्लैंड में भारत को एंडरसन-तेंदुलकर ट्राफी में 2-2 की बराबरी कराने में अहम भूमिका अदा निभाने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप ने बीते रविवार को रामनगरी अयोध्या में रामलला का दर्शन-पूजन किया था। उन्होंने हनुमान गढ़ी में भी बजरंग बली का आशीर्वाद भी लिया। ‍उन्होंने अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top