
पूर्वी चंपारण,26 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने भारत-नेपाल सीमा पर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारत-नेपाल मैत्री बस से गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे का कुल वजन 6 किलो 400 ग्राम बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, नेपाल के पर्सा जिले में तैनात आर्म्ड पुलिस फोर्स ने वीरगंज होते हुए नेपाल से भारत मे प्रवेश कर रही भारत-नेपाल मैत्री बस की विशेष जांच की। जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और तलाशी लेने पर दो यात्रियों के पास से गांजे के पैकेट मिले। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र, मुंबई निवासी अनवर सलाउद्दीन खान और मोहम्मद इकबाल सैयद के रूप में की गई है। दोनों आरोपी बस में सवार होकर नेपाल की ओर से आ रहे थे।
पर्सा जिला आर्म्ड पुलिस फोर्स के डीएसपी सुरज कार्की ने बताया कि तलाशी के दौरान बरामद नशीला पदार्थ गांजा है, जिसका वजन 6 किलो 400 ग्राम है। उन्होंने कहा कि नेपाल में नशीले पदार्थों की तस्करी लगातार चुनौती बनी हुई है। ऐसे में पुलिस फोर्स ने इसे रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और सघन जांच अभियान तेज कर दिया है। डीएसपी कार्की ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गांजा मुंबई लेकर जा रहे थे। फिलहाल दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए वीरगंज स्थित विर्ता पुलिस कार्यालय को सौंप दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
