
कामरूप (असम), 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । रंगिया में इंडियन बैंक के प्रयास से एक ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। रंगिया नगर स्थित बैंक की शाखा कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बैंक की रंगिया, चांगसारी-बोर्का, हाजो और नलबाड़ी शाखाओं ने भी भाग लिया।
शिविर में शाखाओं के अंतर्गत 19 ग्राहकों को ऋण मुक्त प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। ऋण मुक्ति शिविर के साथ-साथ एक जागरूकता संबंधी सभा भी आयोजित की गई। सभा में बैंक के डीजीएम और को रिकवरी अधिकारी के. शंकरनारायण ने भाग लेते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए विभिन्न लोगों को ऋण के जरिए स्वावलंबी होने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया।
वहीं बैंक के गुवाहाटी ज़ोन के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार, गुवाहाटी ज़ोन के उप प्रबंधक एम संदीप मलिक के साथ रंगिया डोंगपार शाखा प्रबंधक केशवानंद पेगू के साथ ही और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लेकर बैंक द्वारा अपनाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कदमों के बारे में जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
