BUSINESS

इंडियन बैंक ने केंद्र सरकार को 1,616 करोड़ रुपये का लाभांश चेक दिया

वित्‍त मंत्री को लाभांश का चेक सौंपते इंडियन बैंक के सीईओ बिनोद कुमार

नई दिल्ली, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1,616 करोड़ रुपये का लाभांश का चेक केंद्र सरकार को दिया। बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बिनोद कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह चेक सौंपा।

बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि इंडियन बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 16.25 रुपये का लाभांश घोषित किया है, जो इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के साथ भारत सरकार समेत सभी पक्षों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजित करने के इसके समर्पण को दर्शाता है। इस अवसर पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top