
गुवाहाटी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । नॉर्थ-ईस्ट के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में इंडियन आर्मी ने 10 से 13 सितंबर तक नारंगी कैंटोनमेंट में जोनल और सेंट्रल कैटेगरी भर्ती रैली का सफल आयोजन किया। इसमें वूमेन मिलिट्री पुलिस के लिए भी भर्ती शामिल थी। यह जानकारी रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ डिफेंस) ने दी। कार्यक्रम का आयोजन आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस (एआरओ) नारंगी के तत्वावधान में किया गया।
रैली में सातों पूर्वोत्तर राज्यों से आए युवा उम्मीदवारों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों ने भागीदारी की। जिन उम्मीदवारों ने पहले कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) पास किया था, उन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया के फेज-II में हिस्सा लिया।
इस दौरान उम्मीदवारों को कड़े शारीरिक और चिकित्सीय परीक्षणों से गुजरना पड़ा। युवाओं ने अनुशासन, धैर्य और जज़्बा दिखाया, जिसे देखकर सेना अधिकारियों ने उनकी तारीफ की।
सेना अधिकारियों ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोजित किया गया। एक एआरओ नारंगी अधिकारी ने कहा, “यह रैली केवल भर्ती नहीं है, बल्कि समावेश, सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकीकरण का प्रतीक है।”
कार्यक्रम की सफल रूप से संपन्नता में सिविल और पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा, जिससे आयोजन सुरक्षित और सुचारु रूप से सम्पन्न हो सका।
यह भर्ती रैली इंडियन आर्मी के उस व्यापक प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत पूर्वोत्तर के युवाओं को राष्ट्र सेवा का अवसर दिया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
