
जम्मू, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने राजौरी ज़िले के दुर्गम क्षेत्र बुढ़ की खानरी में मेडिकल पेट्रोलिंग अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया। इस दौरान सेना की चिकित्सा टीम ने बुजुवाला क्षेत्र और उसके अंतर्गत आने वाले धोक बुढ़ की खानरी, दराटे वाली और जरीवाली में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कीं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दूरदराज़ के उन ग्रामीणों तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना था, जो नियमित चिकित्सा केंद्रों से कोसों दूर रहते हैं। अभियान के दौरान कुल 36 लोगों का इलाज किया गया, जिनमें 3 बच्चे, 14 महिलाएँ और 19 पुरुष शामिल थे। उपचार में सामान्य स्वास्थ्य जांच से लेकर आम बीमारियों का इलाज किया गया, ताकि लोगों को तुरंत राहत मिल सके।
भारतीय सेना की यह पहल न केवल स्थानीय लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में सहायक रही, बल्कि सेना और नागरिकों के बीच आपसी विश्वास और सद्भाव को भी और मजबूत करने वाली साबित हुई। सेना ने स्पष्ट किया कि वह कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। यह चिकित्सा पहुँच अभियान क्षेत्र के निवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया और सामुदायिक कल्याण की दिशा में सेना की सकारात्मक भूमिका को और भी सशक्त किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
