
जम्मू, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने जिले के सौंनी और पंघाई क्षेत्रों में गुज्जर और बक्करवाल समुदाय के लिए एक इंटरैक्टिव अवेयरनेस सत्र आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य वन अधिकार अधिनियम, डेरा माइग्रेशन प्रक्रियाओं से जुड़ी जानकारी देना और समुदाय को दरपेश चुनौतियों का समाधान करना था।
सत्र में दोनों समुदायों के रीति-रिवाज और मान्यताओं को साझा किया गया, जिससे आपसी समझ, सौहार्द और सहयोग को बढ़ावा मिला। इसमें कुल 41 लोग शामिल हुए, जिनमें सौंनी से 22 और पंघाई से 19 (7 पुरुष, 5 महिलाएं और 7 बच्चे) प्रतिभागी रहे।
स्थानीय समुदाय ने सेना के इस प्रयास की सराहना की। सेना की यह पहुंच उन दूरदराज़ क्षेत्रों तक है जहाँ सिविल प्रशासन की पहुँच सीमित रहती है। इस तरह के कार्यक्रम न केवल जवान और अवाम के बीच विश्वास कायम करते हैं, बल्कि सेना और जनता के बीच रिश्ते को और मजबूत भी बनाते हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
