HimachalPradesh

जम्मू कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के अधिकारियों ने इंडस ग्लोबल स्कूल के छात्रों को राष्ट्र निर्माण से जोड़ा

जम्मू-कश्मीर से आए सेना अधिकारी इंडस ग्लाेबल सकूल में।

मंडी, 18 जून (Udaipur Kiran) । इंडस ग्लोबल स्कूल में जम्मू-कश्मीर से आए सेना अधिकारी नायब सूबेदार राम भवन, हवलदार वासु राज के., हवलदार ए.ए.के.सिंह , नायक संजीव राणा, लांस नायक विष्णु और अग्निवीर अमित ने एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्रों को संबोधित किया।सेना अधिकारी ने बताया कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने पर्यावरण की सुरक्षा करे और स्वच्छता बनाए रखे।

उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे न केवल अपने आसपास सफाई रखें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।इंडस ग्लोबल स्कूल में आज छात्रों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत एक प्रेरणादायक सत्र का अनुभव हुआ, जब भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना के विभिन्न कार्यों और उनके महत्व पर प्रकाश डाला।छात्रों को यह समझाया गया कि सेना में सेवा करना केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण की पहचान है। इस कार्यक्रम ने सभी को गहराई से प्रेरित किया और देश के प्रति प्रेम की भावना को और प्रबल किया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अग्निवीर योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सुनहरा अवसर प्रदान करती है ।कार्यक्रम के अंत में, स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने सेना के अद्वितीय बलिदान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और जय हिंदके नारों से वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।इंडस ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्य ने सेना अधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों से छात्रों में देशभक्ति,समाज सेवा और जिम्मेदारी का भाव जागृत होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top