
जम्मू, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने थाना थठरी स्थित कंपनी ऑपरेटिंग बेस पर पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के साथ एक विशेष संवाद बैठक आयोजित की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति सेना की प्रतिबद्धता को दोहराना था। बैठक में क्षेत्र से 24 पूर्व सैनिक और एक वीर नारी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने सेना प्रतिनिधियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और कई मुद्दे उठाए। इनमें कल्याणकारी लाभों तक पहुँच में आ रही कठिनाइयाँ, शिकायतों के समय पर निवारण की आवश्यकता और हालिया बाढ़ से उत्पन्न समस्याएँ प्रमुख रहीं।
सेना अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी संभव सहायता प्रदान की जाएगी और इन मुद्दों को नागरिक प्रशासन एवं सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस अवसर ने सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के बीच भावनात्मक संबंध को और मजबूत किया तथा सेना के उस आदर्श को रेखांकित किया कि, एक बार सैनिक, हमेशा सैनिक। कार्यक्रम का समापन विश्वास और आश्वासन की नई भावना के साथ हुआ, जहाँ सेना ने पुनः यह वचन दोहराया कि वह हर परिस्थिति में पूर्व सैनिक समुदाय और वीर नारियों के साथ खड़ी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
