
जम्मू, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वच्छ भारत मिशन को समर्थन देते हुए भारतीय सेना ने 1 जुलाई को लाम क्षेत्र में एक स्वच्छता अभियान चलाया। इस पहल में सेना के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरणीय संरक्षण व सामुदायिक भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। अभियान के तहत आस-पास के क्षेत्रों की सफाई, प्लास्टिक कचरे को हटाना और स्थानीय निवासियों के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही एक संवादात्मक सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्वच्छता और पर्यावरणीय स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
अभियान का उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं था, बल्कि यह लोगों को यह समझाने का भी प्रयास था कि गंदगी और कचरे के कारण कौन-कौन सी स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और यह पर्यावरण पर कितना बुरा प्रभाव डालता है। इस अभियान में कुल 21 स्थानीय लोगों ने भाग लिया। भारतीय सेना ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह केवल सीमाओं की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज और पर्यावरण की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
