Assam

भारतीय सेना ने आयोजित किया योग प्रशिक्षण

Image related to the Indian Army Concludes Two-Week Yoga Training for Soldiers in Arunachal.

आलांग (अरुणाचल प्रदेश), 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारतीय सेना की स्पीयर कॉर्प्स ने आलांग, अरुणाचल प्रदेश में अपने सैनिकों के लिए दो सप्ताह का योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। यह विशेष प्रशिक्षण 15 से 27 सितम्बर तक चला।

कार्यक्रम का उद्देश्य सैनिकों की शारीरिक क्षमता के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता को भी सुदृढ़ करना था। प्रशिक्षित योगाचार्यों के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण में सैनिकों को पर्वतीय कठिन परिस्थितियों एवं चुनौतीपूर्ण जलवायु के अनुरूप योगाभ्यास कराया गया।

योग सत्रों में आसन, प्राणायाम और ध्यान को शामिल किया गया, जिससे सैनिकों की सहनशक्ति, एकाग्रता और तनाव प्रबंधन की क्षमता में वृद्धि हुई। अधिकारियों के अनुसार इस पहल ने न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ाया, बल्कि मानसिक शांति, भावनात्मक संतुलन और आध्यात्मिक शक्ति भी प्रदान की।

सेना का मानना है कि योग अनुशासन और आत्मनियंत्रण के सैनिक मूल्यों से पूरी तरह मेल खाता है और यह कठिन परिस्थितियों में संयम बनाए रखने तथा आंतरिक शक्ति विकसित करने में सहायक है।

स्पीयर कॉर्प्स की यह पहल भारतीय सेना की समग्र फिटनेस और राष्ट्र की योग-जीवनशैली की दृष्टि को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top