Jammu & Kashmir

भारतीय सेना ने राजौरी के शहपुर में आयोजित की निःशुल्क चिकित्सा सेवा

भारतीय सेना ने राजौरी के शहपुर में आयोजित की निःशुल्क चिकित्सा सेवा

जम्मू, 25 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना अपने उच्च आदर्शों, मूल्यों और परंपराओं के लिए जानी जाती है। मानवीय संवेदना और कर्तव्यपरायणता के लिए प्रसिद्ध भारतीय सेना, हमेशा आम जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करती रही है, खासकर स्वास्थ्य और जनसेवा जैसे क्षेत्रों में। इसी कड़ी में सेना की समोट इकाई द्वारा दूरदराज़ क्षेत्र शहपुर में एक विशेष मेडिकल पेट्रोल (चिकित्सा शिविर) का आयोजन किया गया। इस पहल के तहत शहपुर गांव के कुल 24 स्थानीय निवासियों, जिनमें 13 पुरुष, 6 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल थे, ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श और मुफ्त दवाओं का लाभ प्राप्त किया।

सेना की मेडिकल टीम ने सभी मरीजों की जांच की और ज़रूरतमंदों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। इस पहल का उद्देश्य उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, जहां आमतौर पर मेडिकल सुविधाएं सीमित या अनुपलब्ध होती हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने सेना के इस निःस्वार्थ सेवा प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल ज़रूरतमंदों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाती हैं, बल्कि सेना और आम जनता (अवाम) के बीच बेहतर समन्वय और विश्वास का वातावरण भी बनाती हैं। भारतीय सेना का यह कदम न केवल क्षेत्रीय विकास में सहायक है, बल्कि यह दर्शाता है कि सेना सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top