HimachalPradesh

भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक, एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध

मंडी, 16 जून (Udaipur Kiran) । सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डी.एस. सामंत ने बताया है कि अग्निवीर पदों हेतु ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों को उच्च गुणवत्ता में प्रिंट किया गया एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। परीक्षा केंद्र का नाम, स्थान तथा रिपोर्टिंग समय एडमिट कार्ड में स्पष्ट रूप से अंकित रहेगा। अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपने यूजर आईडी से लॉगिन करें। लॉगिन के पश्चात स्क्रीन के बाईं ओर Download CEE Admit Card विकल्प पर क्लिक करें। नवीन विंडो में अपना जे.आई.ए . रोल नंबर और जन्मतिथि भरने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। यह JIA रोल नंबर अभ्यर्थी की भुगतान रसीद पर अंकित होता है। यदि रसीद गुम हो गई हो, तो वेबसाइट पर History of Application सेक्शन से पुनः डाउनलोड किया जा सकता है।

निदेशक ने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा के दिन अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छायाप्रति अवश्य साथ लाएं। दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया के लिए ये अनिवार्य है, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top