WORLD

भारतीय राजदूत की नेपाल के ऊर्जा मंत्री से मुलाकात, निरंतर सहयोग की उम्मीद जताई

भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव

काठमांडू, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने रविवार को अंतरिम सरकार के ऊर्जा, शहरी विकास और भौतिक निर्माण मंत्री कुलमन घिसिंग से मुलाकात की। मंत्री घिसिंग ने नेपाल के विकास यात्रा में भारत के लंबे समय से चले आ रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और आने वाले दिनों में निरंतर सहयोग की उम्मीद जताई।

यह बैठक नेपाल के हालिया राजनीतिक परिवर्तन के बाद भारत के निरंतर राजनयिक जुड़ाव के हिस्से के रूप में हुई है। राजदूत श्रीवास्तव रविवार को सिंहदरबार पहुंचे और मंत्री घिसिंग से मुलाकात की। बैठक के दौरान भारतीय राजदूत ने मंत्री घिसिंग को जेन जी विरोध-प्रदर्शनों के बाद गठित अंतरिम सरकार में प्रमुख पोर्टफोलियो का कार्यभार संभालने पर बधाई देने के साथ ही सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ऊर्जा, परिवहन, भौतिक बुनियादी ढांचे और शहरी विकास के क्षेत्र में नेपाल का समर्थन करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता भी जाहिर की।

बैठक के बाद घिसिंग ने कहा कि भारत ने नेपाल के बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हम उस सहयोग को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने नेपाल के विकास यात्रा में भारत के लंबे समय से चले आ रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और आने वाले दिनों में निरंतर सहयोग की उम्मीद जताई।

नेपाल में जेन-जी आंदोलन से राजनीतिक परिवर्तनों के बाद से भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव अंतरिम सरकार को पूर्ण सहयोग देने के लिए निरंतर मंत्रियों के संपर्क में हैं। उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के साथ बैठक की और नेपाल के पुनर्निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। अंतरिम मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्यों के साथ उनकी हालिया बैठकें नेपाल के साथ घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने और रणनीतिक सहयोग देने में भारत की रुचि का संकेत है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top