
काठमांडू, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मंगलवार दोपहर को सिंह दरबार में अंतरिम प्रधान मंत्री सुशीला कार्की से मुलाकात की है। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से औपचारिक बधाई पत्र सौंपा।
नेपाल में अंतरिम सरकार का गठन होने के बाद सुशीला कार्की से इस मुलाकात को भारत के साथ दोस्ताना संबंध विकसित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। मंगलवार शाम 4 बजे हुई इस शिष्टाचार मुलाकात में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंस में होने वाली बातचीत का एजेंडा तय किया गया है। पीएमओ के अधिकारियों ने कहा कि शुरुआत में आज दोपहर 3:15 बजे वीडियो कॉल की योजना बनाई गई थी, लेकिन शेड्यूलिंग कठिनाइयों के कारण दोनों पक्ष गुरुवार सुबह 11:30 बजे के लिए सहमत हो गए।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
