Bihar

सरकार के साथ समाज की ताकत से बनेगा विकसित भारत

मनीष शेखर का फोटो

पूर्वी चंपारण,29 जून (Udaipur Kiran) ।

स्वर्णिम भारत निर्माण के अध्यक्ष मनीष कुमार शेखर ने रविवार को मोतिहारी में कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। शेखर ने कहा कि सरकार के साथ समाज की ताकत से ही विकसित भारत बनाया जा सकता है।

मनीष ने कहा कि सरकार की एक सीमा है जिससे अधिक करना संभव नहीं है लेकिन समाज की ताकत अनंत है जो भारत को एक दिन विकसित भारत के साथ पुनः विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा। शेखर ने कहा कि जब भी देश को जरूरत पड़ी है बिहार उसका मार्गदर्शन किया है। बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है जिसपर सभी बिहारियों को गर्व है। आज भी बिहार की बौद्धिक क्षमता का लोहा देश ही नहीं पुरी दुनिया मानता है। बिहार के लोगों ने अपने जीवन में नौकरी पाने की प्राथमिकता बनाया है,जिसमें वे देश में सबसे आगे हैं। युवाओ को समय के साथ जीवन में अपनी प्राथमिकता एवं लक्ष्य को तय करना जरूरी है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top