HEADLINES

एकात्मदर्शन अपनाकर ही भारत बनेगा विश्वगुरु : बजरंग लाल बांगड़ा

दीप जलाकर मेला शुभारंभ करते विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बांगड़ा , उमा पीठाधीश्वर स्वामी रामदेवानंद सरस्वती जी महाराज व मेला समिति पदाधिकारी।

– विहिप के महामंत्री बजरंग लाल बांगड़ा ने मेला शुभारंभ पर सनातन और संस्कृति का बताया महत्व

मथुरा, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । गुरुवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विहिप के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बांगड़ा ने कहा कि एकात्मक मानव का जो दर्शन पंडित जी ने हमको दिया है, वह हजारों वर्षों से भारतवर्ष में प्रचलित है। सनातन धर्म ने हमको एक व्यवस्था प्रदान की है। हमारी संस्कृति जिसमें वैदिक सनातन धर्म हमारा आधार है।

उन्होंने कहा कि गीता की दृष्टि से राष्ट्रीयता से ओतप्रोत जिस प्रकार के जीवन दर्शन की एक व्यवस्था हमें मिली, उस जैसी पंडित जी ने दी, उस प्रकार की दृष्टि उस समय के किसी भी राज नेता ने या समाज नेता ने या किसी भी व्यक्ति ने या दार्शनिक या अन्य किसी पुरुष में हमको नहीं दी। पंडित जी ने एकात्मक मानव दर्शन का जो सिद्धांत दिया, उससे भारत का ही नहीं विश्व का कल्याण समाहित है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार में मानव कल्याण निहित है।

उमा पीठाधीश्वर स्वामी रामदेवानंद सरस्वती महाराज ने आशीर्वाद वचन देते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्मदर्शन का सिद्धांत दिया। जब-जब कोई बड़ी क्रांति होती है तब हमारे बृज से ही होती है । राम मंदिर का आंदोलन तब पूर्ण हुआ जब इस आंदोलन में हमारे बृजवासी, कथा वाचक , ब्राह्मण क्षत्रिय आदि सभी लोग लगे तो हमको पूरी सफलता मिल गई। इसी श्रृंखला में दीनदयाल उपाध्याय जी आते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख अजित महापात्र ने कहा कि हिंदू का एक विशेष दृष्टिकोण है। हिंदुस्तान में रहने वाले लोगों को हिंदू कहते हैं। इस हिंदुस्तान में जन्म लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है। आचार्य अतुल कृष्ण महाराज ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की विचार धारा को अपनाना कर ही भारत विश्व गुरु बनेगा। इससे पूर्व अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया। मेला अध्यक्ष सोहनलाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मंत्री मनीष अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाठक, एडवोकेट नीरज गर्ग, आचार्य बिजेंद्र नागर, योगेश आवा, शिवकुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार शर्मा, प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा, अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top