HEADLINES

भारत को इंटरपोल एशियन कमेटी का सदस्य चुना गया

भारत इंटरपोल एशियन कमेटी का सदस्य चुना गया

नई दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स. )। भारत को सिंगापुर में 19 सितंबर को हुई 25वीं एशियन रीजनल कॉन्फ्रेंस के दौरान इंटरपोल एशियन कमेटी का सदस्य चुना गया। चुनाव बहु-स्तरीय मतदान प्रक्रिया से हुआ।

यह समिति एशियन रीजनल कॉन्फ्रेंस को उसके कामकाज में परामर्श देगी और क्षेत्रीय प्राथमिकताओं को तय करेगी। इसमें संगठित अपराध, साइबर अपराध, मानव तस्करी, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मामलों पर सहयोग पर जोर रहेगा।

समिति हर साल बैठक करेगी और सदस्य देशों के बीच समन्वित कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश देगी।

भारत का प्रतिनिधित्व इस सम्मेलन में सीबीआई (सीबीआई) के प्रतिनिधिमंडल ने किया। भारत की जीत के लिए भारतीय राजनयिकों, दूतावासों/हाई कमीशनों और नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (एनसीबी-भारत) ने अन्य देशों से समर्थन मांगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top