HEADLINES

भारत-फिलिपींस संबंधों को मिला रणनीतिक साझेदारी का दर्जा

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मार्कोस

नई दिल्ली, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिलिपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस के बीच मंगलवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस ऐतिहासिक वार्ता में दोनों देशों ने आपसी संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक उन्नत करने का निर्णय लिया।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मार्कोस के बीच हुई वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस वक्तव्य दिया और इस दौरान समझौतों का आदान-प्रदान हुआ।

वार्ता के दौरान डिजिटल तकनीक, विज्ञान, रक्षा, अंतरिक्ष, पर्यटन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, व्यापार और समुद्री सहयोग जैसे विविध क्षेत्रों में समझौतों और घोषणाओं पर सहमति बनी। इनमें प्रमुख हैं — रणनीतिक साझेदारी की स्थापना का साझा घोषणा पत्र, सेनाओं के बीच स्टाफ टॉक्स की रूपरेखा, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी और पर्यटन सहयोग कार्यक्रम (2025-2028), अंतरिक्ष और डिजिटल तकनीक में सहयोग और आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता एवं सजायाफ्ता व्यक्तियों के आदान-प्रदान की संधि शामिल है।

भारत ने फिलिपींस को एक वर्ष की अवधि के लिए नि:शुल्क ई-टूरिस्ट वीजा सुविधा देने की घोषणा की है। साथ ही, एक पायलट परियोजना के तहत फिलिपींस की संप्रभु डेटा क्लाउड संरचना के विकास में सहयोग देने का निर्णय भी लिया गया है। दोनों देशों ने 75वीं वर्षगांठ पर संयुक्त डाक टिकट जारी करने की योजना बनाई है। सूचना संलयन केंद्र – हिंद महासागर क्षेत्र (आईएफसी-आईओआर) में भाग लेने के लिए फिलीपींस को निमंत्रण दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top