नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि म्यांमार से सीमापार कर थाइलैंड पहुंचे भारतीयों को स्थानीय प्रशासन ने गिरफ्तार किया है और उन्हें स्वदेश लाने की तैयारी की जा रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हमें थाई अधिकारियों ने हिरासत में भारतीय नागरिकों की जानकारी है। वे पिछले कुछ दिनों में म्यांमार से थाईलैंड में प्रवेश कर चुके थे। थाईलैंड स्थित हमारा मिशन उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि करने और थाईलैंड में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें स्वदेश वापस भेजने के लिए थाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि म्यांमार में कुछ कुख्यात केंद्रों पर घोटाले को लेकर कार्रवाई के बाद लगभग 500 भारतीय नागरिक थाईलैंड में प्रवेश कर गए हैं।
————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा