माले, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत ने मालदीव की सहायता के लिए दिये गये पांच करोड़ डॉलर के अल्पकालिक ऋण को चुकाने की अवधि एक साल बढ़ा दी है।
माले स्थित भारतीय उच्चायोग की आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के अनुसार मालदीव सरकार के अनुरोध पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा जारी पांच कराेड़ डॉलर के इस अल्पकालिक ऋण की अवधि काे एक और साल के लिए बढ़ा दिया है। भारत ने यह कदम मालदीव को आपातकालीन वित्तीय सहायता के रूप में उठाया है। विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत सरकार का यह कदम मालदीव की सहायता के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
गाैरतलब है कि मार्च 2019 से भारत ने एसबीआई के माध्यम से ऐसे कई अल्पकालिक ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा प्रदान की है। इससे मालदीव पर राजकोषीय दबाव कम हुए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार भारत ने मालदीव को एक प्रमुख समुद्री पड़ोसी और महत्वपूर्ण साझीदार बताते हुए इस फैसले काे उसकी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति और उसकी व्यापक समुद्री रणनीति, ‘महासागर’ संकल्पना(क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति) के अनुरूप करार दिया है।
———–
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
