
नई दिल्ली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब किसी भी तरह के द्विपक्षीय खेल मुकाबले नहीं होंगे। चाहे क्रिकेट हो या कोई और खेल, भारतीय टीमें पाकिस्तान नहीं जाएंगी और न ही पाकिस्तानी टीमें भारत आ सकेंगी। सरकार ने भारत को विश्वसनीय खेल आयोजक के रूप में पेश करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख कायम रखा है।
खेल मंत्रालय ने नई नीति की घोषणा करते हुए कहा कि यह निर्णय भारत की समग्र पाकिस्तान नीति के अनुरूप है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल आयोजनों पर रोक रहेगी। भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे और पाकिस्तान की टीमें भारत नहीं आ सकेंगी।”
बहुपक्षीय टूर्नामेंट जारी रहेंगे
हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया कि एशिया कप जैसे बहुपक्षीय आयोजनों पर यह रोक लागू नहीं होगी। मंत्रालय ने कहा कि भारत ओलंपिक चार्टर और वैश्विक नियमों का पालन करेगा, इसलिए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हो सकते हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलेगी, क्योंकि यह बहुपक्षीय आयोजन है, लेकिन पाकिस्तान को भारत की जमीन पर किसी भी द्विपक्षीय प्रतियोगिता की अनुमति नहीं होगी।”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
