HEADLINES

नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों में हुई मौतों पर भारत जताया दुख, शांति को लेकर आशान्वित

नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत ने नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है और आशा जताई है कि सभी पक्ष हर मुद्दे का शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के माध्यम से समाधान निकालेंगे। साथ ही भारतीय नागरिकों को स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

भारत ने विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों के खिलाफ युवाओं ने नेपाल के कई शहरों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया। इसके चलते कई लोगों की मौत और कई अन्य के घायल हुए।

भारत ने कहा कि एक करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते हम आशा करते हैं कि सभी पक्ष संयम बनाए रखेंगे और शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के माध्यम से किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे। मंत्रालय ने नेपाल के काठमांडू और अन्य शहरों में लगाए गए कर्फ्यू का भी संज्ञान लिया है और भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने तथा प्रशासन द्वारा बताए गए दिशा-निर्देओशों का पालन करने की सलाह दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top