HEADLINES

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ प्रदर्शन पर भारत ने जताई चिंता

नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत ने ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में हुए एंटी-इमिग्रेंट (प्रवासन के खिलाफ) प्रदर्शनों पर चिंता जताई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत चिंताओं का संज्ञान लेते हुए माना है कि यह प्रदर्शन उनके बहुसांस्कृतिक समाज के लिए चिंता का विषय हो सकता है। भारत ने आश्वासन दिया है कि वह विदेश में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ हाल ही में हुए प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया दी। प्रवक्ता ने कहा कि 31 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में एंटी-इमिग्रेंट प्रदर्शन हुए। इस दौरान भारत का उच्चायोग और महावाणिज्य दूत लगातार ऑस्ट्रेलियाई सरकार और भारतीय समुदाय के संपर्क में रहे।

जायसवाल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार और विपक्ष दोनों के वरिष्ठ नेताओं ने बयान जारी कर वहां की बहुसांस्कृतिक पहचान को समर्थन दिया है। उन्होंने भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के योगदान को भी सराहा और स्वीकार किया कि भारतवंशियों ने ऑस्ट्रेलिया की तरक्की और विकास में अहम भूमिका निभाई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत विविधता को ताकत मानता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जिसमें लोगों के बीच का जुड़ाव बहुत महत्वपूर्ण है। यही आपसी संबंध दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत सरकार विदेश में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। इस सिलसिले में भारत लगातार ऑस्ट्रेलियाई सरकार और वहां के प्रवासी संगठनों के संपर्क में है।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top