HEADLINES

भारत ने असीम मुनीर की धमकियों को गैरजिम्मेदाराना बताया

नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की अमेरिका दौरे में दी गई परमाणु धमकियों को गैरजिम्मेदाराना करार दिया है। भारत ने इस बात पर भी खेद जताया कि यह बयान किसी मित्र देश की भूमि से आया है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगाह किया कि आतंकवादी समूहों से मिली हुई सेना वाले देश में परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर गंभीर संदेह है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोमवार को कहा, “हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा अमेरिका यात्रा के दौरान कथित रूप से की गई टिप्पणियों की ओर गया है। पाकिस्तान की आदत रही है कि वह परमाणु हथियारों की धमकी देता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इन धमकियों में छिपी गैरजिम्मेदारी को समझ सकता है।”

जायसवाल ने कहा कि यह देश (पाकिस्तान) न केवल आतंकवादी समूहों के साथ मिला हुआ है, बल्कि उसके परमाणु कमान और नियंत्रण की स्थिति भी संदिग्ध है। उन्होंने दोहराया कि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह किसी भी प्रकार के परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा।

————-

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top