नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के इस दावे का खंडन किया है कि भारत में पड़ोसी देश के खिलाफ गतिविधियां चल रही हैं। मंत्रालय का कहना है कि बांग्लादेश सरकार का प्रेस वक्तव्य वास्तविकता से परे है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में आवामी लीग के किसी भी सदस्य द्वारा बांग्लादेश विरोधी गतिविधियां चलाए जाने की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि भारत किसी अन्य देश के खिलाफ अपने यहां राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नहीं देता है।
भारत ने आगे उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश में शीघ्र ही स्वतंत्र, निष्पक्ष और सर्वसमावेशी चुनाव आयोजित होंगे ताकि वहां की जनता की इच्छा और जनादेश का सही प्रतिबिंब सामने आ सके।
उल्लेखनीय है कि ढाका की अंतरिम सरकार ने एक तरह से आरोप लगाया था और मांग की थी कि बांग्लादेश विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाएं। साथ ही यह भी कहा गया था कि इससे दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। आवामी लीग बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी है। शेख हसीना वर्तमान में भारत में हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
