Sports

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, एशिया कप 2025 में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराया, इस मैच में शॉट लगाते तिलक वर्मा

दुबई, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारत ने एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज शुरुआत से ही दबाव में नजर आए और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 127 रन ही बना सके। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन अफरीदी ने नाबाद 33 रन की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, वरुण चक्रवर्ती को एक सफलता मिली।

जवाब में भारत ने 128 रनों का लक्ष्य 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए। उनके साथ अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार और तिलक के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई। पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब ने तीनों विकेट लिए।

इस जीत के साथ भारत की सुपर-4 में जगह लगभग तय हो गई है। वहीं पाकिस्तान को अगले चरण में प्रवेश करने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराना अनिवार्य होगा।

—————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top