
नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत और ब्रिट्रेन बीच बहुप्रतिक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर 24 जुलाई को लंदन में हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मौजूद होंगे। दोनों देशों ने 6 मई को व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी होने की घोषणा की थी।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 24 जुलाई को भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ लंदन जाएंगे। इस समझौते पर हस्ताक्षर के बाद इसे लागू होने में लगभग एक साल लगेगा।
दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद इसको लागू करने से पहले ब्रिटिश संसद और भारत के मंत्रिमंडल की मंजूरी की जरूरत होगी। व्यापार समझौते में श्रम-प्रधान उत्पादों जैसे चमड़ा, जूते और कपड़ों के निर्यात पर कर हटाने का प्रस्ताव है, जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता करने का प्रस्ताव है, ताकि 2030 तक दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार दोगुना होकर 120 अरब यूएस डॉलर तक पहुंच सके।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार से ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर जाएंगे, जिसका उद्देश्य व्यापार, निवेश और रक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। इस यात्रा के दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
