BUSINESS

भारत और यूरोपीय संघ जल्द ही एफटीए पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध: गोयल

भारत और यूरोपीय संघ के साथ 13वें दौर की बातचीत का फोटो

नई दिल्‍ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ जल्द ही एक संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हैं।

गोयल ने एक्‍स पोस्‍ट में कहा कि यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस सेफ्कोविक और यूरोपीय कृषि आयुक्त क्रिस्टोफ हैनसेन व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत को गति देने के लिए यहां आए थे। दोनों पक्षों की आधिकारिक टीमों ने 13वें दौर की वार्ता की।

गोयल ने लिखा, भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता के 13वें दौर में आपकी मेजबानी करना हमारे लिए खुशी की बात थी। हम दोनों पक्षों के लिए व्यापक अवसरों को खोलने के लिए जल्द ही एक संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि दोनों पक्षों के लिए बड़े पैमाने पर अवसरों का लाभ उठाया जा सके। आपकी यात्रा के लिए धन्यवाद। हमारी निरंतर बातचीत की प्रतीक्षा है।

———–

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top