HEADLINES

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के रोडमैप पर सहमत हुए भारत-कनाडा, शीघ्र होगी मंत्रिस्तरीय वार्ता

द्विपक्षीय वार्ता करते भारत-कनाडा के विदेश मंत्री

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारत और कनाडा सोमवार को द्विपक्षीय संबंधों को दोबारा मजबूती देने के लिए रोडमैप पर सहमत हुए हैं। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की वार्ता के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के संदर्भ में एक मज़बूत और लचीला भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंध आवश्यक है।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोमवार को अपनी कनाडाई समकक्ष अनीता आनंद के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं की वार्ता के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों देशों ने संबंधों को दोबारा गति देने के लिए पहले कुछ कदम उठाए थे। अब दोनों पक्षों ने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आपसी सम्मान, क़ानून के शासन और संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता के आधार पर भारत-कनाडा संबंधों के लिए एक नए रोडमैप पर आम सहमति बनाई है।

इसके तहत दोनों देश आज की आर्थिक वास्तविकताओं और प्रत्येक देश की रणनीतिक प्राथमिकताओं से प्रेरित द्विपक्षीय व्यापार और निवेश पर मंत्रिस्तरीय चर्चा शीघ्र ही शुरू करेंगे। इसके अलावा कनाडा-भारत सीईओ फोरम की पुनः शुरुआत होगी। कनाडा-भारत मंत्रिस्तरीय ऊर्जा संवाद फिर से स्थापित होगा। संयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समिति के दोबारा सक्रीय होगी। दोनों मंत्रियों ने वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया। इसमें अधिक प्रभावी और समावेशी बहुपक्षीय संस्थानों को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करना भी शामिल है।

मंत्रियों ने सहमति व्यक्त की कि उनके उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास साझा, महत्वाकांक्षी एजेंडे को पूरा करने के लिए आर्थिक, राजनीतिक, रक्षा और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में विशेषज्ञता का क्रमिक रूप से उपयोग करते हुए संस्थागत क्षमता को मज़बूत करेंगे। ये प्रयास दोनों देशों के बीच विश्वास के पुनर्निर्माण और सहयोग को ठोस बनाने में योगदान देंगे।

दोनों देश जलवायु कार्रवाई, पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन पर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे। एलएनजी और एलपीजी के द्विपक्षीय व्यापार तथा तेल एवं गैस अन्वेषण और उत्पादन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा रोडमैप में स्वच्छ, सुरक्षित और न्यायसंगत ऊर्जा सहयोग को आगे बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र की गतिविधियों का समर्थन करने और सहयोग को गहरा करने के इरादे की पुष्टि की गई।

दोनों पक्ष एआई और डिजिटल बुनियादी ढांचे सहित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नए मोर्चे खोलने के लिए सहयोग को गहरा करने पर सहमत हुए। साथ ही कृषि क्षेत्र में सहयोग सहित शिक्षा, पर्यटन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पेशेवर गतिशीलता में सहयोग को सुदृढ़ करने पर भी सहमति व्यक्त की गई।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top