नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत और अमेरिका के बीच 2+2 इंटरसेशनल डायलॉग वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुआ। बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (अमेरिका) नागराज नायडू काकनूर और रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव (अंतरराष्ट्रीय सहयोग) विश्वेश नेगी ने की। अमेरिका की ओर से ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स की सीनियर ब्यूरो ऑफिसियल बेथनी पी. मॉरिसन और इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी अफेयर्स के एक्टिंग असिस्टेंट सेक्रेटरी जेडिडियाह पी. रॉयल ने भाग लिया।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय पहल, क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों और साझा रणनीतिक प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श किया। इसमें व्यापार और निवेश, ऊर्जा सुरक्षा (विशेषकर नागरिक परमाणु सहयोग को मजबूत करने), महत्वपूर्ण खनिजों की खोज, मादक पदार्थों की रोकथाम और आतंकवाद-रोधी सहयोग जैसे मुद्दे शामिल रहे।
भारत और अमेरिका ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया। इसमें नई 10-वर्षीय ‘मेजर डिफेंस पार्टनरशिप’ फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर करने की दिशा में काम करने पर सहमति बनी। साथ ही रक्षा उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, परिचालन समन्वय, क्षेत्रीय सहयोग और सूचना-साझाकरण में प्रगति को बढ़ावा देने पर भी सहमति बनी।
दोनों देशों ने यह भी स्पष्ट किया कि इन पहलों को भारत-अमेरिका COMPACT (Catalyzing Opportunities for Military Partnership, Accelerated Commerce & Technology) पहल के तहत आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे 21वीं सदी में सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके।
इसके अलावा, दोनों पक्षों ने क्वाड के माध्यम से एक सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक का समापन दोनों देशों की ओर से सकारात्मक परिणामों की सराहना और भविष्य में संबंधों को और गहरा करने के संकल्प के साथ हुआ।
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
