
काठमांडू, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । विद्युत व्यापार समझौते के तहत भारत ने इस वर्ष नेपाल से 1000 मेगावाट बिजली खरीदने की स्वीकृति प्रदान की है। अभी तक नेपाल से 810 मेगावाट बिजली का निर्यात किया जा रहा था। भारत की तरफ से 200 मेगावाट बिजली खरीद समझौते की स्वीकृति देने के साथ ही अब प्रतिदिन 1000 मेगावाट बिजली का निर्यात किया जाएगा।
नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का ने कहा कि भारत से 200 मेगावाट बिजली खरीद समझौते की स्वीकृति के साथ ही अब नेपाल से रोज ही भारत को 1010 मेगावाट की बिजली आपूर्ति की जाएगी। खड़का ने कहा कि यह नेपाल के ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भारत को 1010 मेगावाट और भारत के रास्ते बांग्लादेश को प्रतिदिन 40 मेगावाट बिजली का निर्यात से नेपाल का ऊर्जा क्षेत्र काफी उत्साहित है। उनका दावा है कि भारत के साथ हुए 10 हजार मेगावाट बिजली निर्यात की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
भारत को बिजली बेचकर ही पिछले एक वर्ष में नेपाल ने करीब 1000 करोड़ का मुनाफा कमाया है। इस बारे में खुद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ऊर्जा क्षेत्र के कारण नेपाल की आर्थिक स्थिति धीरे धीरे सुधार हो रही है। उन्होंने बताया कि नेपाल विद्युत प्राधिकरण पहले भारत से 300 से 400 मेगावाट बिजली आयात करता था। नेपाल ने पिछले एक वर्ष में भारत को बिजली बेच कर 1000 करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
