Sports

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम घोषित, श्रेयस अय्यर कप्तान

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर

नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट कंट्रोंल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली दो बहु-दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी। यह सीरिज 16 सितंबर से लखनऊ में खेली जाएगी।

टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है। स्कवाड में साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में संपन्न हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था।

बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक के.एल. राहुल और मोहम्मद सिराज को दूसरे बहु-दिवसीय मैच में टीम से जोड़ा जाएगा। वे पहले मैच के बाद दो खिलाड़ियों की जगह लेंगे। दूसरा मैच 23 सितंबर से खेला जाएगा।

यह सीरीज अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियन और एन. जगदीशन जैसे खिलाड़ियों के लिए भी अहम होगी जो हाल के समय में भारतीय टेस्ट टीम के करीब रहे हैं लेकिन अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं। वहीं बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल भी इस मौके का फायदा उठाकर टेस्ट टीम में वापसी करना चाहेंगे। पडिक्कल ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के लिए लाल गेंद से खेला था। उनके खाते में अभी तक केवल दो टेस्ट मैच दर्ज हैं।

गौरतलब है कि यह सीरीज 11 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी फाइनल के बाद खेली जाएगी । यह दाे अक्टूबर से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी के लिहाज से भी अहम साबित होगी। दो बहु-दिवसीय मैचों के बाद 30 सितंबर, तीन और पांच अक्टूबर को कानपुर में तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।

इंडिया ए टीम:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुर्नूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।

————–

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top