Sports

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम घोषित, दो अलग-अलग कप्तान बनाए गए

बीसीसीआई

नई दिल्ली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी गई है। सीरीज के लिए दो अलग-अलग कप्तान बनाए गए हैं। पहले मैच के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है, जबकि दूसरे और तीसरे मैच के लिए तिलक वर्मा को कमाल सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ यह सीरीज 30 सितंबर से खेली जाएगी। इससे पहले दो मल्टी-डे मैच के लिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम की घोषणा की गई थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को बताया कि सीनियर पुरुष चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कानपुर में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की है। ये मैच 30 सितंबर, 03 अक्टूबर और 05 अक्टूबर को खेले जाएंगे और सभी मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।

पहले वनडे मैच के लिए इंडिया ए टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए इंडिया ए टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top